: स्थानीय रेलवे रोड पर स्थित जैन उपासरा में प्रत्येक माह किए जा रहे समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाते हुए श्री वर्धमान जैन सेवा संघ द्वारा जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया। जैन सेवा संघ के महासचिव रतन कुमार जैन ने बताया कि आज का राशन वितरण श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के मार्गदर्शक श्री के. के. जैन जी की प्रेरणा से भोज राज मल्होत्रा एवं उनकी पत्नी परवीन मल्होत्रा ने अपनी माता सुहाग रानी मल्होत्रा जी की पुण्य स्मृति में जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया । आज के राशन वितरण समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर भोज राज मल्होत्रा एवं प्रवीण मल्होत्रा शामिल हुए।
सर्वप्रथम माला पहनाकर मुख्य मेहमान का स्वागत किया गया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि समाज में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आना सबसे बड़ा महान परोपकारी कार्य है। हर किसी दीन दुखी की सेवा करने के लिए हमेशा हमें तैयार रहना चाहिए। श्री वर्धमान जैन सेवा संघ की ओर से जरूरतमंदों की की जा रही सेवा की सराहना की व सभी को इस पुण्य के कार्य में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के प्रधान मुनीष जैन व महासचिव रतन कुमार जैन ने बताया कि आज 95 वें राशन वितरण समारोह के दौरान 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया इस मौके पर श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के पदाधिकारियों में प्रधान मुनीष जैन, महासचिव रतन कुमार जैन, केके जैन, दर्शन कुमार जैन, संदीप जैन, अचल जैन, अजित जैन, राकेश जैन बब्बी, निशा जैन अलका जैन आादि मौजूद रहे।
(मुख्य मेहमान भोजराज मल्होत्रा एवं श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के सदस्य जरूरतमंदों को राशन वितरित करते हुए।)
No comments:
Post a Comment