डैरिक इंटरनेशनल स्कूल बंगा में 9 मई 2024 को 'मातृ दिवस' मां से फिर आशीर्वाद लेने के लिए मनाया गया। सर्वप्रथम माननीय प्रधानाचार्या श्रीमती नीना भारद्वाज और सम्मानित प्रबंधन सदस्यों का स्वागत किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या से आज्ञा पाकर समारोह का आगाज़ किया गया। मिस सिमरनजीत कौर(कक्षा आठवी ) द्वारा मातृ दिवस पर अपने विचार बताते हुए भाषण प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर "ओ मेरी मां" समूह गान (कक्षा पांचवी) ने सभी का मन मोह लिया। मास्टर अर्शवीर (कक्षा दूसरी) द्वारा मातृ दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। समूह नृत्य "बंधन"(कक्षा दूसरी) ने पेश कर सभी का मन मोह लिया।"आधा घंटा फिर सो लेने देती है" कविता मिस तरुणप्रीत कौर (कक्षा आठवीं आठवीं) ने पेश कर अपने मन के भावों को व्यक्त किया।
"मां यू आर माई लव" समूह गान (कक्षा छठी, चौथी) द्वारा प्रस्तुत किया।
मां का हमारे जीवन में महत्व दिखाती हुई कोरियोग्राफी "लाडो" पर आधारित प्रस्तुत की गई। इसी के साथ स्कूल में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें (कक्षा प्रीविंग से लेकर 12वीं )तक के छात्रों ने कार्ड बनाएं।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती नीना भारद्वाज जी ने संबोधित किया कि हमें अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए। हमें कभी भी कोई कार्य ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे हमारी मां का सिर झुके। प्रस्तुत कोरियोग्राफी से भी हमें यही शिक्षा मिलती है कि जैसे हमारी मां बचपन से लेकर हर पल हमारे जीवन को खुशियों से भर्ती है, वैसे ही हमें उनके जीवन के एक-एक पल को खुशियों से भरना चाहिए । उन्होंने संदेश दिया कि हमें अपने उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ना तो चाहिए मगर हमारा अपने माता-पिता के लिए क्या कर्तव्य है या नहीं भूलना चाहिए।अंत में सभी ने अपने माता- पिता की आज्ञा का पालन करने का प्रण लिया।
No comments:
Post a Comment