बंगा, 1जनवरी (मनीष चुघ, मनजिंदर सिंह)
शहर के सब से पुराने बाज़ार, मनियारी बाजार के दुकानदारों द्वारा व्यापारी एकता मंच के बैनर तले सभी दुकानदार भाइयों ने नव वर्ष 2025 के आगमन पर गुरुद्वारा सिंह सभा में क्षेत्र वासियों की खुशहाली व तंदुरुस्ती के लिए अरदास की इसके उपरांत व्यापारी एकता मंच के प्रधान अमरजीत सिंह गोली की अध्यक्षता में मनियारी बाजार में दुकानदारों व ग्राहकों में भुग्गे का प्रसाद बांट कर लोगों का मुंह मीठा करवाया व चाय का लंगर लगाने के उपरांत सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर व्यापारी एकता मंच के प्रधान अमरजीत सिंह गोली ने सभी क्षेत्र वासियो को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए परमपिता परमात्मा से अरदास की कि सभी के लिए नववर्ष खुशियों से भरा रहे कारोबार में वृद्धि हो व सभी स्वस्थ रहें
इस अवसर पर व्यपारी एकता मंच के प्रधान अमरजीत सिंह गोली, डॉक्टर राजन शर्मा,अशोक डावर, कमल जैन ,रविंद्र सिंह, राहुल जैन,विशाल चुघ, कार्तिक चुघ,चिराग अरोड़ा,हर्मिन्देर सिंह,ओंकार सिंह,बलविंदर सिंह,जगजीत सिंह,राजेश अरोडा आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment