Saturday, July 23, 2022

श्रोमणि अकाली दल का सिपाही था और रहूगा , भाजपा में नहीं हुआ शामिल--पार्षद जीत सिंह भाटीया

बंगा,23 जुलाई (मनजिंदर सिंह)
बंगा में भारतीय जनता पार्टी तथा अकाली दल के करकमलों द्वारा सांझे रूप में देश की पहली आदिवासी महिला द्रोपती मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने की खुशी पर शहर में लड्डू बांटे गए । लड्डू बांटने की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो देश विदेश में रह रहे बंधक क्षेत्र के भाजपा प्रेमियों ने अकाली दल से जुड़े पार्षद जीत सिंह भाटीया के गले में भारतीय जनता पार्टी का निशान देखकर उन्हें पार्टी में अभिनन्दन शब्दों से ट्रोल करना शुरू किया ।  लोगों ने पार्षद जीत भाटिया को भाजपा में शामिल होने के लिए बधाइयां दीं ।
(भारतीय जनता पार्टी के महासचिव प्रितपाल बजाज के साथ  सोशल मीडिया पर अकाली दल के पार्षद जीत सिंह भाटिया का ट्रोल हुआ चित्र ।)

सोशल मीडिया पर भाजपा में जाने के लिए चर्चित हुए  जीत सिंह भाटिया आखिरकार मीडिया के सामने आए तथा उन्होंने सचाई बयान की ।  भाटिया ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल के सच्चे सिपाही है तथा उम्र शिरोमणि अकाली दल में बने रहेंगे । उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बंगा के विधायक डा सुखविंद्र कुमार सुक्खी उन का नेतृत्व उनका मार्गदर्शन है । वह भाजपा में नहीं गए हैं तथा न ही उनका ऐसा कोई इरादा है । उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी बधाई देने वालों को कहा कि उन्हें गलत ट्रोल किया जा रहा है । बंगा में शिरोमणि अकाली दल बादल तथा भारतीय जनता पार्टी के कारकूनों ने मिलकर पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने पर शहर में खुशी मनाई तथा लड्डू बांटे इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं ने सभी लोगों के गले में पार्टी का निशान सम्मान पूर्वक पहनाया । इस मौके पर उन्हें भी भारतीय जनता पार्टी का निशान सम्मान पूर्वक पहनाया गया । मगर सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल होने पर उसका असर में संकेत गलत गया । उन्होंने कहा कि वह भविष्य में बंगा के दौरान होने वाले किसी भी कार्यक्रम के दौरान इस तरह सम्मान के रूप में मिलने वाले राजनीतिक पार्टी के चिन्ह वाले सम्मान को हासिल करने से पहले विचार करें करेंगे । उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जिलाध्यक्ष बुद्धसिंह बुलाकीपुर ,बंगा के विधायक डॉ सुखविंदर कुमार सुखी , बंगा सिटी सर्किल के अकाली दल अध्यक्ष जसविंदर सिंह मान के हमेशा सहजोगी रहेंगे ।भारतीय जनता पार्टी के जिला महासचिव प्रीतपाल बजाज ने जीत सिंह भाटिया के अकाली दल छोड़ भाजपा में आने वाले सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल मैसेज का स्पष्टीकरण करते हुए  के पार्षद जी सिंह भाटिया शिरोमणि अकाली दल के ही सदस्य हैं वे भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं । भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उन्हें उनकी पार्टी द्वारा  राष्ट्रपति पद पर एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की पंजाब पंजाब में शिरोमणि अकाली दल द्वारा समर्थन देने के कारण ही सम्मान किया गया ।
 पार्षद जीत सिंह  भाटिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल करके किन किन लोगों ने दी बधाई --- सोशल मीडिया पर जीत सिंह भाटिया को भारतीय जनता पार्टी के निशान चीन के साथ देकर उन्हें पार्टी में होने पर बधाई देने वालों में डेनमार्क से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष  करतार सिंह लेहल ,आस्ट्रेलिया से प्रभजोत सिंह भनोट , इंग्लैंड से जसविंदर सिंह , क्षेत्र से गुलशन कुमार, कुलवीर पावला , इंदरजीत सिंह मान ,समेत  लोग शामिल हैं । 


No comments:

Post a Comment

14 ਦਸੰਬਰ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ‘ਚ ਕਾਂਗਰਸ ਭਾਰੀ ਪਵੇਗੀ: ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀਆਂ ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ ਲਈ ਲੋਕ ਉਤਾਵਲੇ — ਜਤਿੰਦਰ ਕੌਰ ਮੂੰਗਾ

ਬੰਗਾ 12 ਦਸੰਬਰ (ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ) ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਲੋਕ ਬੇਹੱਦ ਨਾਰਾਜ਼ ਹਨ ਅਤੇ ਉਹ ਇਸ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ “ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ” ਲਈ ਬੇਸਬ...