बंगा26 जुलाई (मनजिंदर सिंह ) स्थानीय जैन स्थानक बंगा में चातुर्मास हेतु विराजमान *संघ सेतु मधुर भाषिनी स्थानक प्रेरिका महासाध्वी श्री श्रुति जी म. ठाणे-5* जी के पावन सानिध्य में आदर क़ी चादर एवं पारणा महोत्सव बड़ी ही श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाया गया l सभा का आगाज़ नवकार महामंत्र के उच्चारण से हुआ l महासाध्वी श्रुति जी महाराज के दर्शन करने अम्बाला नालागढ़ रोपड़ लुधियाना श्री गंगानगर, फगवाड़ा, नवांशहर, सर्दुलगढ़, राहों, अनेकों क्षेत्रों से गुरु भक्त पधारें हुए थे l महासाध्वी श्रुति जी महाराज के 31 एकाशन एवं साध्वी निधिका जी महाराज के 11 उपवास क़ी तपस्या के अवसर पर बंगा जैन समाज एवं चन्दन बाला महिला मण्डल द्वारा आदर क़ी चादर भेंट क़ी गई l पारणे का लाभ जैन स्कूल प्रधान कमल जैन निशि जैन पारुल जैन जी के परिवार ने लिया l सारा हॉल भगवान महावीर के जयगोश से घूंज उठा l महासाध्वी रजनी एवं साध्वी हितिका जी ने प्रवचन में भजन फ़रमाया l साध्वी तारामणि जी महाराज ने अपने मुखारविंद से प्रवचन सभा में भगवान महावीर क़ी वाणी को फ़रमाया l महिला मण्डल क़ी तरफ से किरण जैन सरिता जैन राधिका जैन यशिका जैन ने भजन के मध्य से गुणगान सभा आयोजित क़ी गई l सभा के सेक्रेटरी युवा श्रेष्ठी रोहित जैन ने मंच संचालन करते हुए आए हुए अतिथियों का अभिनन्दन किया l सभा के संरक्षक एडवोकेट जे डी जैन प्रधान शिव लाल जैन ने सरोपा माला डाल कर बहुमान किया गया l इस शुभ अवसर पर साध्वी निधिका जी महाराज के सांसारिक पिता जी सर्दुलगढ़ से पधारे हुए थे l पानीपत बिल्डर्स से गुरिंदर कुमार के परिवार क़ी तरफ से प्रसाद प्रभावना का लाभ लिया l सभा क़ी तरफ से सभी के लिए नाश्ते क़ी व्यवस्था क़ी गई थी l इस शुभ अवसर पर सभा के सेक्रेटरी युवा श्रेष्ठी रोहित जैन जगदीश जैन स्कूल प्रधान कमल जैन,मैनेजर संजीव जैन, अश्वनी जैन निशि जैन, अनील जैन, राकेश जैन, भूषण जैन, अरविन्द जैन, नमन जैन, एडवोकेट संजीव जैन, नरिंदर जैन, रविंदर जैन शाम लाल जैन वीर कांता जैन, अलका जैन,पूजा जैन, मीनू जैन, पुष्पा जैन, पूनम जैन, अनीता जैन, ममता जैन आदि गणमान्य उपस्थित रहे l
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
14 ਦਸੰਬਰ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ‘ਚ ਕਾਂਗਰਸ ਭਾਰੀ ਪਵੇਗੀ: ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀਆਂ ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ ਲਈ ਲੋਕ ਉਤਾਵਲੇ — ਜਤਿੰਦਰ ਕੌਰ ਮੂੰਗਾ
ਬੰਗਾ 12 ਦਸੰਬਰ (ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ) ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਲੋਕ ਬੇਹੱਦ ਨਾਰਾਜ਼ ਹਨ ਅਤੇ ਉਹ ਇਸ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ “ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ” ਲਈ ਬੇਸਬ...
-
ਬੰਗਾ18,ਜੁਲਾਈ(ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ) ਸਵ: ਵਿਜੇ ਕੁਮਾਰ ਜੋ 7 ਜੁਲਾਈ ਦਿਨ ਸੋਮਵਾਰ ਨੂੰ ਆਪਣੀ ਸੰਸਾਰਿਕ ਯਾਤਰਾ ਪੂਰੀ ਕਰਕੇ ਸਦੀਵੀ ਵਿਛੋੜਾ ਦੇ ਗਏ ਸਨ। ਉਹਨਾਂ ਦ...
-
ਨਵਾਂਸ਼ਹਿਰ 7 ਮਈ (ਹਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ) ਕੌਮਾਂਤਰੀ ਸਰਹੱਦ ‘ਤੇ ਵਧੇ ਤਣਾਅ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਵੱਲੋਂ ਬੁੱਧਵਾਰ ਰਾਤ 8:00 ਵਜੇ ਤੋਂ ...
-
ਬੰਗਾ14ਮਈ (ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਨਵਕਾਂਤ ਭਰੋਮਜਾਰਾ):- ਬੰਗਾ ਦੇ ਸਾਹਲੋਂ ਰੋਡ 'ਤੇ ਹੋਏ ਸੜਕ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਪਿੰਡ ਭੈਰੋਮਾਜਰਾ ਦੀ ਇੱਕ ਔਰਤ ਦੀ ਮੌਤ ਹੋ ਗਈ ...
No comments:
Post a Comment