Sunday, April 21, 2024

बंगा जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया

बंगा 21, अप्रैल(मनजिंदर सिंह)
स्थानीय जैन स्थानक बंगा में विराजमान लोह पुरुष, स्पष्ट वक्ता, छोटे जैन दिवाकर श्री धर्म मुनि जी महाराज जी की सुशिष्या महासाध्वी श्री सुबोध प्रभा जी महाराज मधुरगायिका पू.श्री वैशाली प्रभा जी म. सा. साध्वी पू.श्री रजत श्री जी म.सा. साध्वी पू.श्री संचय श्री जी म. सा. साध्वी पू.श्री रक्षिता श्री जी म.सा. साध्वी पू.श्री अरिहा जी म.सा.आदि ठाणे 6 जी के पावन सानिध्य में जैन धर्म के 24वें तीर्थकर श्रमण भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक बड़ी ही श्रद्धा भक्ति के साथ सम्पन हुआ l कार्यक्रम का आगाज़ महामंत्र नवकार के जाप से हुआ l तत्पश्चात महासाध्वी श्री सुबोध प्रभा जी महाराज मधुरगायिका पू.श्री वैशाली प्रभा जी म. सा. ने अपने मुखरविंद से भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश ड़ाला l महाराज ने फ़रमाया क़ी तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी ने जैन धर्म के मुख्य पंचशील सिंद्धांत बताए, जिनमें सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, अस्तेय, और ब्रह्राचर्य शामिल है।  मंच संचालक जैन सभा बंगा के सेक्रेटरी युवा श्रेष्ठी रोहित जैन ने किया l महिला मण्डल से सरिता जैन ने भजन के माध्यम से भगवान को नमन किया l सारा  हॉल भगवान महावीर के जयगोश से गूँज उठा l केशव जैन अभियुध्या जैन ने इस शुभ अवसर पर भगवान के सिद्धांतो के बारे में फ़रमाया l उन्होंने कहा क़ी भगवान का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणास्तोत्र है और कहा क़ी भगवान महावीर ने अपने उपदेशों के माध्यम से लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। जैन स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभु का गुणगान किया गया l जैन सभा के प्रधान एडवोकेट एस एल जैन ने कहा क़ी तीर्थकर भगवान महावीर के जीवन में सत्य, प्रेम, करुणा, उदारता, निभीर्कता,दृढ़, संकल्प, साहस सहनशीलता आदि सद्गुण कूट कूट कर भरे थे l इन्हीं सदगुणों के बल पर वह एक महापुरुष और भगवान के रूप में संसार में पूज्य बने, आत्मा से परमात्मा बने l जैन सभा बंगा द्वारा सभी के लिए लंगर का आयोजन किया गया l इस शुभ अवसर पर सभा चेयरमैन सीनियर एडवोकेट जे डी जैन प्रधान एस एल जैन महामंत्री युवा श्रेष्ठी रोहित जैन कोषाध्यक्ष जगदीश जैन अशवनी जैन राहुल जैन एडवोकेट सुधीर जैन राकेश जैन इशांत जैन शुभम जैन सचित जैन शाम लाल जैन प्रोफेसर केशव जैन संजीव जैन मनोज जैन लोकेश जैन महिला मण्डल प्रधान चन्दन माला जैन अंजू जैन पूजा जैन मीनू जैन पुष्पा जैन सीता जैन मोनिका जैन ऋतू जैन पुष्पा जैन किरण जैन स्कूल मैनेजर संजीव जैन गुरप्रीत कौर तलजीत अन्य स्टाफ मेंबर आदि  उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

14 ਦਸੰਬਰ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ‘ਚ ਕਾਂਗਰਸ ਭਾਰੀ ਪਵੇਗੀ: ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀਆਂ ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ ਲਈ ਲੋਕ ਉਤਾਵਲੇ — ਜਤਿੰਦਰ ਕੌਰ ਮੂੰਗਾ

ਬੰਗਾ 12 ਦਸੰਬਰ (ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ) ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਲੋਕ ਬੇਹੱਦ ਨਾਰਾਜ਼ ਹਨ ਅਤੇ ਉਹ ਇਸ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ “ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ” ਲਈ ਬੇਸਬ...