Thursday, April 25, 2024

जैन स्थानक नवांशहर में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव* बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया गया

नवांशहर 26, अप्रैल (मनजिंदर सिंह)
संयम आराधिका महासाध्वी श्री श्रेष्ठा जी म.,श्रमणी गौरव डा.चंदना जी म.,श्री कर्णिका जी म.,श्री प्रियांशी जी म.एवं श्री सीयलजी महाराज ठाणे - 5 जी के पावन सान्निध्य  में एवं जैन सभा के प्रधान सुरेंद्र जैन की अगुवाई में बड़ी ही धूमधाम व श्रद्धा से मनाया गया ! जैन सभा के महामंत्री रतन जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर  जैन महिला संघ की महामंत्री श्रीमती तृप्ता जैन धर्मपत्नी श्री तरसेम लाल जैन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं ध्वजारोहण श्री अनिल जैन सुपुत्र स्वर्गीय श्री रूपलाल जैन पंकज मेडिकोज वालों ने किया! इन दोनों महानुभावों का जैन स्थानक में पहुंचने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया! इस पावन मौके पर श्री श्रेष्ठा जी म.एवं श्री चंदना जी म. जी ने  फ़रमाया कि भगवान महावीर स्वामी के संदेश अहिंसा परमो धर्म एवं जियो और जीने दो की आज पूरे विश्व को आवश्यकता है! भगवान महावीर स्वामी के बताए शिक्षाओं पर चलकर ही पूरे विश्व में शांति आ सकती है! इसी के साथ साध्वी श्री कर्णिका जी, प्रियांशी जी एवं सीयलजी महाराज ने भजन के द्वारा भगवान महावीर स्वामी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की! आज के इस कार्यक्रम मे पीहू जैन बलाचौर, मीनाक्षी जैन के नेतृत्व में  रमणीक बाल कला मंडल, टैगोर मॉडल स्कूल एवं जैन समाज की पुत्रवधुओं एवं बच्चों ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया!तृप्ता जैन, गुड्डू वैरागन, रूबी जैन, मीनाक्षी जैन, चांद रानी ने भजन एवं भाषण द्वारा भगवान महावीर स्वामी जी के चरणों में अपनी श्रद्धा प्रस्तुत की! इस मौके पर श्रीमती कुसुम जैन धर्म पत्नी श्री संत कुमार जैन (जैन मेडिकल) जी के परिवार  की ओर से 7 लक्की ड्रा निकाले गए ! जैन सभा के महामंत्री रतन कुमार जैन, एवं कोषाध्यक्ष राकेश जैन बबी ने बताया कि सर्वप्रथम आज सुबह पांच बजे जैन सभा के प्रधान सुरेंद्र जैन की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गई! इस मौके पर श्री महावीर जैन युवक मंडल की ओर से की ओर से 5 लकी ड्रा भी निकाले गए ! उसके बाद एस एस जैन सभा के प्रधान सुरेंद्र जैन ने जैन स्थानक के ऊपर एवं जैन महिला मंडल की प्रधान कंचन जैन ने जैन महिला स्थानक के ऊपर जैन धर्म का झंडा फहराया! आज के इस कार्यक्रम में श्री महावीर जैन युवक मंडल के प्रधान पुनीत जैन एवं मंत्री चर्चित जैन की अगुवाई में प्रभात फेरी एवं लंगर की व्यवस्था बहुत सुंदर ढंग से निभाई! आज के पूरे कार्यक्रम में श्री महावीर जैन युवक मंडल, श्री वर्धमान जैन सेवा संघ ,जैन महिला मंडल  , आर्य चंदनबाला संघ,श्री चंदनबाला जैन युवती मंडल, श्री रमणीक बाल कला मंडल एवं जैन समाज के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं भगवान महावीर स्वामी जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की! इसी के साथ महामंत्री श्री रतन जैन जी ने मंच का संचालन किया कार्यक्रम के अंत में श्री श्रेष्ठा  जी महाराज ने  मंगल पाठ सुना कर सबको आशीर्वाद दिया!

No comments:

Post a Comment

14 ਦਸੰਬਰ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ‘ਚ ਕਾਂਗਰਸ ਭਾਰੀ ਪਵੇਗੀ: ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀਆਂ ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ ਲਈ ਲੋਕ ਉਤਾਵਲੇ — ਜਤਿੰਦਰ ਕੌਰ ਮੂੰਗਾ

ਬੰਗਾ 12 ਦਸੰਬਰ (ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ) ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਲੋਕ ਬੇਹੱਦ ਨਾਰਾਜ਼ ਹਨ ਅਤੇ ਉਹ ਇਸ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ “ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ” ਲਈ ਬੇਸਬ...