जैन सभा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय दिनेश जैन की दसवीं पुण्यतिथि पर उनके परिवार की तरफ से शहर के सबसे पुराने मनियारी बाजार में भंडारा लगाया गया
भंडारा शुरू करने से पहले सरबत के भले के लिए अरदास की गई इस अवसर पर स्वामी रूपचंद जैन मॉडल स्कूल के प्रधान कमल जैन ने कहा कि जैन समाज के एक बहुत ही मेहनती व ईमानदार पूर्व प्रधान स्वर्गीय दिनेश जैन की पुण्यतिथि पर वह उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं उनकी कमी उनके समाज में सदैव ही खलती रहेगी
उन्होंने पारिवारिक सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका परिवार उनके ही दिखाए हुए मार्ग पर चल रहा है उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके बच्चे हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए शहर में भंडारा लगते हैं इस अवसर पर सनी जैन, अमरजीत सिंह गोली प्रधान व्यापार एकता मंच, डॉक्टर राजन शर्मा, अनिल जैन बाबा, कमल जैन प्रधान स्वामी रूपचंद जैन मॉडल स्कूल, शुभम जैन ,राहुल जैन, विशाल चुघ,हरमिंदर सिंह,रविंदर सिंह लूचा, कार्तिक चुघ, उपकार सिंह सोनू ,गुलशन कुमार, ललित अरोड़ा ,अनीता जैन ,ईशा जैन ,जसविंदर सिंह व डॉक्टर बलबीर राज शर्मा आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment