Thursday, July 10, 2025

बंगा जैन समाज ने महा मन्त्र नवकार के जाप से मनाई गुरू पूर्णिमा

बंगा १० जुलाई (मनजिंदर सिंह)
स्थानीय बंगा जैन स्थानक में जैन समाज द्वारा चातुर्मास के शुभ आरम्भ एवं गुरु पूर्णिमा बड़े ही हर्षोल्लास व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गयी श्री महावीर जैन युवक मण्डल बंगा के प्रधान श्री इशांत जैन व सदस्यों द्वारा  सामूहिक नवकार महामंत्र का जाप आयोजित किया गया l सभा के प्रधान संजीव जैन सेक्रेटरी युवा श्रेष्ठी रोहित जैन ने कहा की उत्तर भारतीय परंपरा में जैन धर्म एवं सनातन धर्म में भी यह समय धर्म के लिए समर्पित है l उन्होंने चातुर्मास के पावन उपलक्ष्य पर सभी को बधाई दी lयुवक मण्डल प्रधान इशांत जैन ने कहा की युवा अपनी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 
जीवन में गुरु का विशेष स्थान होता है। इन्हीं के जरिए व्यक्ति जीवन जीने की कला और लक्ष्यों को पूरा करने का मार्गदर्शन पाता है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महिला मण्डल ने गुरु का गुणगान किया l युवक मण्डल द्वारा प्रसाद स्वरूप प्रभावना वितरित की गई l जैन स्थानक का पूरा हॉल जैन धर्म के जयगोश जयकारों से घूंज उठा l भगवान महावीर की सामूहिक आरती का उच्चारण कर भगवन का गुणगान किया गया l इस अवसर पर सभा उप प्रधान लोकेश जैन सेक्रेटरी रोहित जैन  सहमंत्री राहुल जैन स्कूल प्रधान कमल जैन अभिजीत जैन, नरिंदर कुमार जैन, मानव जैन, अर्हम जैन, हितेश जैन, संभव जैन, नितिन जैन, रचित जैन शाम लाल जैन एडवोकेट संजीव जैन, भूषण जैन, अश्वनी जैन, रविंदर जैन, महिला मण्डल प्रधान चन्दन माला जैन,तरुणी मण्डल प्रधान राधिका जैन, सरिता जैन, शिवाली जैन, किरण जैन, पूजा जैन, अनीता जैन पुष्पा जैन सुषमा जैन आदि गणमान्य उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

14 ਦਸੰਬਰ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ‘ਚ ਕਾਂਗਰਸ ਭਾਰੀ ਪਵੇਗੀ: ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀਆਂ ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ ਲਈ ਲੋਕ ਉਤਾਵਲੇ — ਜਤਿੰਦਰ ਕੌਰ ਮੂੰਗਾ

ਬੰਗਾ 12 ਦਸੰਬਰ (ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ) ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਲੋਕ ਬੇਹੱਦ ਨਾਰਾਜ਼ ਹਨ ਅਤੇ ਉਹ ਇਸ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ “ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ” ਲਈ ਬੇਸਬ...