Tuesday, January 9, 2024

जोधपुर में रोहित जैन अहिंसा क्रांति मीडिया अवार्ड से सन्मानित

 बंगा 10जनवरी (मनजिंदर सिंह)
 
जैन धर्म के प्रचार मे अग्रणीय प्रमुख समाचार पत्र अहिंसा क्रांति 10 वे वर्षः मे प्रवेश कर गया 7 जनवरी 2024 को जोधपुर के जैन श्वेताबर कम्युनिटी हाल मे यह आयोजन हुआ l इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जोधपुर  डिविजन के एकमात्र जैन विधायक श्रीमान अतुल भंसाली रहे l उन्होने कहा यह समाचार पत्र जैन धर्म  की प्रभावना कर रहा है l इस आयोजन के विशेष अतिथि गौतम जैन डीवाईएसपी इसके साथ ही जैन कांफ्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष आदि वरिष्ठ जन मोजूद रहे 
इस आयोजन मे एस एस जैन सभा बंगा के सेक्रेटरी युवा श्रेष्ठी रोहित जैन को अहिंसा क्रांति मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया l निश्चित रूप से रोहित जैन ने बंगा जैन समाज का नाम रोशन किया एवं समाज को गौरवान्वित कर दिया l रोहित जैन का सम्मान प्रधान सम्पादक मुकेश नाहर जैन जोधपुर सुरेन्द्र मुणोत सह सम्पादक कोलकाता एवम उनकी टीम ने किया l

No comments:

Post a Comment

14 ਦਸੰਬਰ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ‘ਚ ਕਾਂਗਰਸ ਭਾਰੀ ਪਵੇਗੀ: ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀਆਂ ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ ਲਈ ਲੋਕ ਉਤਾਵਲੇ — ਜਤਿੰਦਰ ਕੌਰ ਮੂੰਗਾ

ਬੰਗਾ 12 ਦਸੰਬਰ (ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ) ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਲੋਕ ਬੇਹੱਦ ਨਾਰਾਜ਼ ਹਨ ਅਤੇ ਉਹ ਇਸ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ “ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ” ਲਈ ਬੇਸਬ...