स्थानीय बंगा जैन स्थानक में श्रुत वरिधि जैन भारती परम पूज्य महासाध्वी श्री मीना जी म. सा. क़ी सुशिष्या हरफ़नमौला महासाध्वी श्री समर्थ श्री जी म. परम विचक्षण महासाध्वी श्री समबुद्ध श्री जी म. परम सेवाभावी महासाध्वी श्री साधिका जी म. आदि ठाणे -3 के पावन सानिध्य में जैन धर्म के महान 8 दिवसीय पर्युषण पर्व व संवत्सरी महापर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ मनाये गए l बंगा जैन समाज द्वारा 8 दिन णमोकार महामंत्र का अखण्ड जाप हुआ l धर्म सभा का आगाज़ सामूहिक नवकार महा मंत्र के उच्चारण से हुआ l प्रवचन सभा में महासाध्वी श्री समर्थ श्री जी महाराज महासाध्वी श्री समबुद्ध जी म. साध्वी श्री साधिका जी ने कहा की पर्युषण पर्व में की गई तपस्या से आत्मशुद्धि होती है तथा शरीर कुन्दन के समान हो जाता है। संवत्सरी महापर्व पर श्री अंत कृत दशांग सुत्र के आठों वर्गो को पुरा किया और कहा कि अंत कृत दशांग सूत्र ऐसा है जिससे 90 महापुरुषोंं का वर्णण आता है जिसमेंं उन्होंने रत्नावली, मुक्तावली, वर्धमान आयंबिल तप सहित अनेक प्रकार के तपों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अंत कृत दशांग सूत्र में अनेक साधू-साध्वियों का भी वर्णन आता है जो अपना राजपाठ छोड़ तपस्या के रास्ते में लग कर मोक्ष को प्राप्त हुए। जिसमेंं 57 पुरुष तथा 33 महिलाओं ने मोक्ष प्राप्त किया l सभा के महामंत्री रोहित जैन ने कहा की भगवान महावीर ने कहा क़ी क्षमा विरस भूषणम् अर्थात् क्षमा वीरों का आभूषण है l यह 8 दिन जैन समुदाय जप तप त्याग तपस्या के रूप में संवत्सरी पर्व मनाता है l इस दिन सब एक दूसरे से जाने अनजाने से हुई भूलों क़ी एक दूसरे के प्रति क्षमा मांगते हैं l जैन स्कूल के बच्चों द्वारा भजन के मध्यम से पेश किए गए l सरिता जैन किरण जैन शाम लाल जैन द्वारा सभा में भजन रखें l जैन श्रावकों एवं श्रविकाओं द्वारा पर्व के उपलक्ष्य में पोषध व्रत, उपवास, आयंबिल, एकाशना तप किए। सारा हॉल भगवान महावीर जी के जयगोषों से घूंज रहा था l सभा द्वारा तपस्वी भाई बहनों को पुरस्कार भेंट कर बहुमान किया गया l महिला मण्डल सेक्रेटरी अंजू जैन ने 31 अयिम्बिल तप कर समाज को गौरवान्वित कर दिया ल श्रेया जैन सचिन जैन अभिषेक जैन मीनू जैन शिवाली जैन अमिता जैन सचिन जैन नरिंदर कुमार जैन सुमिती जैन सुषमा जैन द्वारा 8 दिवस व्रत कर आत्म कल्याण किया l केशव जैन स्कूल वाईस प्रिंसिपल काजल एवं सभापति सीनियर एडवोकेट जे डी जैन क्षमापना पर्व के उपलक्ष में सभी ने क्षमा मांग कर आत्म कल्याण किया और कहा क़ी जैन समाज भगवान महावीर के सिद्धांतो पर चलता है l अहिंसा परमो धर्म एवं जिओ और जिओ क़ी राह पर चलना सिखाता है l सभा द्वारा एक दिन पूर्व तपस्वी रत्नों क़ी मेहंदी क़ी रसम का आगाज़ किया गया l मंच संचालन करते हुए सभा के सेक्रेटरी युवा श्रेष्ठी रोहित जैन ने बताया क़ी धर्म नगरी बंगा में केवल 32 घर जैन परिवार के हैं l गुरू भगवंतो क़ी कृपा से श्रावक श्रविकायों ने नगर में 1 अयिम्बिल 2 एकाशन तप मासखमन 9 व्रतों क़ी अठाई तप और 40 एकाशन अढ़ाई तप और भी अनेक तपस्या कर आत्म कल्याण किया l जैन स्कूल द्वारा प्रवचन पश्चात प्रभवाना वितरित क़ी गयी l सभी तपस्वी रत्नों का बहुमन किया गया l इस शुभ अवसर पर सभा के संरक्षक एडवोकेट जे डी जैन सभा प्रधान एस एल जैन सेक्रेटरी रोहित जैन राहुल जैन जगदीश जैन अश्वनी जैन राकेश जैन संजीव जैन उमेश जैन अनील जैन स्कूल प्रधान कमल जैन मैनेजर संजीव जैन रविंदर जैन किरण जैन महिला मण्डल प्रधान चन्दन माला जैन मीनू जैन पुष्पा जैन शशि जैन वीर कान्ता जैन अलका जैन श्वेता जैन श्रेया जैन पूनम जैन तानिआ जैन मनोज जैन दक्षा जैन लोकेश जैन अरविन्द जैन अर्हम जैन पूजा जैन रिंकी जैन कान्ता जैन पूनम जैन सीता जैन सरिता जैन दिविषा जैन, ईशा जैन, अनीता जैन निशि जैन मीनू जैन स्कूल प्रिंसिपल मंजू बाला, गुरप्रीत कौर कपूर ,रजत शर्मा आदि गणमान्य उपस्थित रहे l
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
14 ਦਸੰਬਰ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ‘ਚ ਕਾਂਗਰਸ ਭਾਰੀ ਪਵੇਗੀ: ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀਆਂ ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ ਲਈ ਲੋਕ ਉਤਾਵਲੇ — ਜਤਿੰਦਰ ਕੌਰ ਮੂੰਗਾ
ਬੰਗਾ 12 ਦਸੰਬਰ (ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ) ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਲੋਕ ਬੇਹੱਦ ਨਾਰਾਜ਼ ਹਨ ਅਤੇ ਉਹ ਇਸ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ “ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ” ਲਈ ਬੇਸਬ...
-
ਬੰਗਾ18,ਜੁਲਾਈ(ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ) ਸਵ: ਵਿਜੇ ਕੁਮਾਰ ਜੋ 7 ਜੁਲਾਈ ਦਿਨ ਸੋਮਵਾਰ ਨੂੰ ਆਪਣੀ ਸੰਸਾਰਿਕ ਯਾਤਰਾ ਪੂਰੀ ਕਰਕੇ ਸਦੀਵੀ ਵਿਛੋੜਾ ਦੇ ਗਏ ਸਨ। ਉਹਨਾਂ ਦ...
-
ਨਵਾਂਸ਼ਹਿਰ 7 ਮਈ (ਹਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ) ਕੌਮਾਂਤਰੀ ਸਰਹੱਦ ‘ਤੇ ਵਧੇ ਤਣਾਅ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਵੱਲੋਂ ਬੁੱਧਵਾਰ ਰਾਤ 8:00 ਵਜੇ ਤੋਂ ...
-
ਬੰਗਾ14ਮਈ (ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਨਵਕਾਂਤ ਭਰੋਮਜਾਰਾ):- ਬੰਗਾ ਦੇ ਸਾਹਲੋਂ ਰੋਡ 'ਤੇ ਹੋਏ ਸੜਕ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਪਿੰਡ ਭੈਰੋਮਾਜਰਾ ਦੀ ਇੱਕ ਔਰਤ ਦੀ ਮੌਤ ਹੋ ਗਈ ...
No comments:
Post a Comment