Saturday, May 10, 2025

11 मई को जैन उपासरा में विटामिन डी का टेस्ट केवल 150 रुपए में

नवांशहर १० मई (हरिंदर सिंह, मनजिंदर सिंह)जानकारी देते हुए एस एस जैन सभा के प्रधान सुरेंद्र जैन एवं धन शीतल कैलाश चैरिटेबल लैब के अध्यक्ष अमित जैन ने बताया कि 11 मई दिन रविवार को नवांशहर के रेलवे रोड स्थित जैन उपासरा स्थित धन शीतल कैलाश चैरिटेबल लैब में कैंप लगाया जा रहा है! जिसमें विटामिन डी का टेस्ट केवल 150 रुपए में होगा! उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से  एस एस जैन सभा नवांशहर की ओर से लाइफ केयर फाउंडेशन डेराबस्सी के सहयोग से धन शीतल कैलाश चैरिटेबल लैब चलाई जा रही है! और इसमें होने वाले खून के टेस्ट बहुत ही कम रेटों पर किए जाते हैं !एस एस जैन सभा के महामंत्री रतन कुमार जैन ने बताया कि लाइफ केयर फाउंडेशन के की पूरे पंजाब में 122 लैब चल रही हैं! रतन जैन ने सभी लोगों को 11 तारीख को लगने वाले कैंप एवं प्रतिदिन बहुत कम रेटों पर होने वाले खून के टेस्टों का लाभ उठाने की अपील की!

No comments:

Post a Comment

14 ਦਸੰਬਰ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ‘ਚ ਕਾਂਗਰਸ ਭਾਰੀ ਪਵੇਗੀ: ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀਆਂ ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ ਲਈ ਲੋਕ ਉਤਾਵਲੇ — ਜਤਿੰਦਰ ਕੌਰ ਮੂੰਗਾ

ਬੰਗਾ 12 ਦਸੰਬਰ (ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ) ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਲੋਕ ਬੇਹੱਦ ਨਾਰਾਜ਼ ਹਨ ਅਤੇ ਉਹ ਇਸ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ “ਜੜਾਂ ਪੁੱਟਣ” ਲਈ ਬੇਸਬ...